ज़िला पंचायत की बैठक मे जमकर बूंके सदस्य पति

Uncategorized

*सौभाग्यवती अनुपस्थित, अभी तक नहीं ली जिलापंचायत सदस्य पद की शपथ

फ़र्रुखाबाद, ज़िला पंचायत की बुध्वार को संपन्न बैठक के दौरान 15  करोड का सालाना बजट ध्वनि मत से बिना बहस के पारित हो गया। बैठक के दौरान अनेक महिला ज़िला पंचायत सदस्यो के पतियो ने जमकर गला साफ़ किया।  बैठक के दौरान बीएसपी कार्यकर्ताओ की भी भरमार रही।

बुधवार को विकास भवन सभागार में संपन्न बैठक के दौरान जिला पंचायत का आगामी वित्तीय वर्ष के लिये 15 करोड़ 43 लाख 99 हजार 293 का बजट प्रस्तुत किया गया। जोकि चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 6 करोड़ रुपये कम है। यह कमी निर्माण मद में कम बजट आने की संभावना के तहत दिखायी गयी है। चालू वित्तीय वर्ष में जहां 17 करोड़ रुपये से अधिक का बजट निर्माण कार्यों के लिये प्राप्त दिखाया गया है, वहीं आगामी वर्ष में इस मद में मात्र 12 करोड़ रुपये के बजट प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है। जिलापंचायत के कर्मचारियों के वेतन व पेंशन की मद में भी लगभग 50 प्रतिशत की कटौती बजट मे दिखायी गयी है। मजे की बात है कि सदन की पहली बैठक के दौरान किसी भी सदस्य ने इस बिंदु पर अपनी प्रक्षा प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं समझा। कुछ महिला जिला पंचायत सदस्यों के पति या पुत्र अवश्य अपनी पहचान स्थापति करने के लिये या क्षेत्र में हेंडपंप लगवाने के लिये प्रयासरत नजर आये।  बैठक मे नरेगा के 74 करोड 7 लाख 57 हज़ार का लेबर बजट भी पास करा लिया गया। पूर्व मे शपथ न ले सके 8 सदस्यो ने आज शपथ ग्रहण की।  पूर्व अध्यक्ष सौभाग्यवती आज भी बैठक मे नज़र नही आयी।

एमएलसी सतीश जाटव ने अध्यक्ष के भाषण के बाद भी बैठक जारी रखने का विरोध किया। ज़िला पंचयत अध्यक्ष तह्सीन सिद्दीक़ी ने सदस्यओ को चुनाव के मतभेद भुलकर एक साथ मिलकर जनपद का विकास कराने का आश्वासन दिया। डा. अनीता यादव, रीता राज्पूत, चंद्रमुखी कठेरिया, रोहिताष वर्मा, ग्रीश यादव, पवन कुमार, अर्विंद शाक्य, ममता मथुर ने शपथ ग्रहण की।