फर्रुखाबाद: मुंशी प्रेमचंद वार्ड के निवासी नगर पालिका से इतने तंग आ चुके हैं की अब वे नगर पालिका के खिलाफ अनशन करने की योजना बना रहे हैं| वार्ड नम्बर ५ को मुंशी प्रेमचंद वार्ड कहा जाता है इसके अंतर्गत केशव नगर, बगिया चौरासी के आलावा नेकपुर चौरासी का अधिकांश भाग लगता है|
केशव नगर निवासी वीरेन्द्र मिश्र, राजेन्द्र त्रिपाठी, कमलेश पाठक, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, राम ओतार पाठक व कमलाकरण मिश्र आदि ने jni को बताया कि इस मोहल्ले कि सबसे बड़ी समस्या जल भराव कि है, यहाँ रेलवे क्रोसिंग से लेकर बगिया चौरासी तक बरसात में पूरे रोड पर पानी भर जाता है जो कई कई दिनों तक सूखता नहीं है जिससे बहार आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| नगर पालिका द्वारा इस ओर यदि कोई ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग अनशन करके सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देंगे|
केशव नगर के निवासी लोगों ने पानी कि टंकी के बारे में बताते हुए कहा कि यह टंकी ४ वर्ष से बनी खड़ी है लेकिन यह सफेद हाथी साबित हो रही है| टंकी निर्माण को इतना समय बीत जाने के बावजूद भी इससे पानी कि सप्लाई क्यों नहीं कि जा रही है? अगर पानी कि सप्लाई नहीं देनी थी तो इसे बनवाया क्यों गया? हम लोगों को पानी को लेकर बहुत परेशानी उठानी पड़ती है जबकि गर के सामने टंकी बनी खड़ी है|