डॉ की हड़ताल खत्म: 3 दिन में होगी गिरफ्तारी, सुरक्षा के लिए फ़ोर्स

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मांगे पूरी हो जाने पर लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है|

बसपा नेताओं के द्वारा की गई पिटाई के शिकार डॉ कमलेश कुमार शर्मा सहित लोहिया अस्पताल के सभी डाक्टरों ने जिलाधिकारी रिगजिन सेम्फेल से भेंट की| डाक्टरों ने हमलावरों की गिरफ्तारी व स्थायी सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में ही पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की|

वार्ता के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर, सीओ सिटी डीके सिसोदिया मौजूद रहे| मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल ने बताया कि डाक्टरों की मांगें मान ली गयी हैं| प्रशासन ने तीन दिन में हमलावरों को गिरफ्तार किये जाने के साथ ही अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी खोले जाने का वायदा किया|

डॉ पोरवाल ने बताया कि जब तक चौकी के लिए भवन की व्यवस्था नहीं होगी तब तक के लिए कल से २ सिपाही इमरजेंसी अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर २४ घंटे तैनात रहेंगें|