चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक युवाओं ने दिखाया आक्रोश

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) गलवन घाटी में धोखे से भारतीय सेना के 20 जवानों को शहीद करने वाले चीन के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गम और गुस्से के बीच हर तरफ से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठ रही है। युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और नारेबाजी की| चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध में नारे लगाए गए।
कस्बे में युवाओं ने शहीदों को नमन कर भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति को प्रार्थना की। इसके बाद चीन के प्रतीक पुतले को आगे हवाले किया। युवाओं का कहना था कि चीन हमेशा पीठ में खंजर घोंपता है, चीन कभी किसी का नहीं हो सकता है। अब चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। युवाओं ने चाइनीज सामान का बहिष्कार भी किया|
इस दौरान अनिल यादव, रणविजय सिंह यादव, आदेश यादव, अवनीश यादव, शिवम शर्मा छत्रपाल आदि लोग मौजूद रहे|