नक़ल जिंदाबाद- सचल दल पर हुई नक़ल की बौछार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ज़नपद मे नकल के लिये कुख्यात केंद्रो पर नकल रोकने में प्रशासन को कामयाबी उतनी नहीं मिल रही जितने का उसने ढिंढोरा पीटा था| आलम ये है कि जिले में आधा सैकड़ा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती, 5 सचल दस्तो के 25 औचक छापामार सदस्य और कुछ केन्द्रों पर लगे अफसरों के झुण्ड भी नक़ल नहीं रोक पाए| सोमवार को ऐसे ही एक केंद्र उगरपुर पर सचल दल पर ही सचल दल पर नकल की बौछार हो गयी| जिलें में उपनिदेशक ने भी छापामारी की| आधा दर्जन विद्यालयो पर 14 नकल्ची पकडे गये और नगर के क्रिस्चियन इंटर कॉलेज में छात्रो ने नक़ल में व्यवधान डालने पर एक कक्ष निरीक्षक को ही धुन दिया|

ज्ञात हो कि ज़िलाधिकारी सेम्फेल के निर्देश पर मोहम्दाबाद ब्लाक के स्वामी आत्मदेव गोपलानंद इंटर कॉलेज केंद्र पर 4-4 अतिरिक्त अधिकारियो की तैनाती की गयी थी| इसके बाबजूद इस केंद्र पर नकल रुक्ने का नाम नही ले रही है| सोमवार को भी यहा से 3 को नकल करते पकड़ा गया|

उपनिदेशक मुकेश अग्रवाल ने अचानक खिंसेपुर, तिराहा मुरहास, पिपरगाव व नगला खैरबंद के बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर छापा मारा| सचल दल में सम्मिलित सदस्यो के अनुसार उनके पिपरगाव पहुचते ही खिड्कियो से नकल फ़ेकी जाने लगी| एक व्यक्ति बाहर से लिखी हुई कापिया देने का प्रयास कर रहा था जो सचल दल को देख कर भाग गया| उल्लेखनीय है कि इस केंद्र पर नकल की शिकायत पर डीएम ने 4 अतिरिक्त अधिकारी तैनात किए थे|

सोमवार को इनामुल हक शाह इंटर कालेज मे रोहित दुबे, संजीव कुमार, पिकी सागर, ज्योति पाठक व पूजा कुमारी, आर के चतुर्वेदी इका सिकंदरपुर मे कु. सविता, सर्वोदय इका पिपरगाव मे मोहिनी सिह, आत्मदेव गोपालानंद इका ऊगरपुर मे रुची सैनी, रीता व अंजू यादव और मेज० शिव दयाल इका मे रवि सिह व स्नोद कुमार को नकल करते पकड़ा गया है| कल्याण शिक्षण संस्थान टिकुरियन नगला में एक छात्रा कुमारी रूबी को नकल करते पकड़ा गया।