फर्रुखाबाद: डॉ कमलेश शर्मा के हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर डॉ योगेन्द्र सिंह व इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के बीच नोकझोंक हुई|
सीएमओ डॉ पोरवाल ने डाक्टरों से कहा कि वह वाहनों से जाकर कोतवाली में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा आये, तभी डॉ योगेन्द्र सिंह बोले कि उन्हें यह बताया जाए कि पुलिस रिपोर्ट में कौन-कौन सी धाराएं लगाएगी| इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार बोले कि तहरीर के आधार पर ही धाराएं लगाई जाती हैं|
इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने डाक्टर से कहा कि यदि आप लोगों को विश्वास नहीं तो कोई योग्य वकील साथ ले जाओ नहीं तो तहरीर में ही स्वयं धारायें लिख लो उसकी भी रिपोर्ट दर्ज हो जायेगी| कई चार पहिया व दो पहिया वाहनों से सभी डाक्टरों के अलावा कर्मचारी नेता, फार्मासिष्ट शेष नरायन सचान भी कोतवाली गए|
सीएमओ डॉ पोरवाल ने डाक्टरों से कहा कि रिपोर्ट दर्ज हो रही है अब इमरजेंसी सेवा चालू कर दो| नगर मजिस्ट्रेट ने भी आपातकालीन सेवायें चालू करने को कहा लेकिन उनकी बात की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया|