अंबेडकर मूर्ती तोड़ने में विद्यालय प्रबंधक पर मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद, नवावगंज में अंबेडकर मूर्ती तोड़े जाने के मामले में विद्यालय प्रबंधक व उसके अज्ञात साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। प्रतिमा सुरक्षा समिति की ओर से दिये गये प्रार्थना पत्र में एक स्थानीय विद्यालय प्रबंधक पर शक प्रकट किया गया है। पुलिस विद्यालय प्रबंधक के पुत्र से लड़की से बलात्कार के एक मामले मे पुरानी रंजिश की भी बात स्वीकार कर रही है।
रविवार सुबह नवाबगंज में लगी अंबेडकर प्रतिमा टूटने की खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते कायमगंज से लेकर फर्रूखाबाद तक से नेता जमा होने लगे। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

सूचना मिलने पर बसपा जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, गंगा राम जाटव आदि नेता भी पहुंच गये। उपजिलाधिकारी व सीओ कायमगंज भी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने व प्रतिमा की मरम्मत कराने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण वामसेफ नेता आशाराम के आने तक कोई बात मानने को राजी नहीं थे। लगभग 11 बजे आशाराम, अनुसूचित जाति कल्याण संघ के प्रांतीय महामंत्री नानक चंद्र व रामद्त्त बौद्ध आदि के पहुंचने के बाद प्रतिमा मरम्मत से पूर्व दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की गयी। ग्रामीणों ने मूर्ति की सुरक्षा के लिये पिकेट न लगाये जाने पर रोष प्रकट किया। प्रशासन ने 8-8 घंटे की ड्यूटी पर दो-दो पुलिस कर्मी लगाये जाने का आश्वासन दिया। अंबेडकर प्रतिमा सुरक्षा समिति की ओर से दिये गये प्रार्थनापत्र के आधार पर एक स्थानीय स्कूल प्रबंधक फिरोज मोहम्मद व अज्ञात लोगें के विरुद्ध शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तीन बार पहले भी टूट चुकी है यह मूर्ति

नवाबगंज की इस अंबेडकर प्रतिमा के टूटने और मरम्मत किये जाने का इतिहास काफी पुराना है। इस से पूर्व भी यह प्रतिमा तीन बार और क्षति्ग्रस्त की जा चुकी है। ग्रामीणो ने बताया कि प्रतिमा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नरायन सिंह ने लिखित शिकायते की थीं। परंतु उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इससे पूर्व वर्ष 1994, 1996 व 19998 में भी इसी अंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटनाये हो चुकी हैं। इस मूर्ति की स्थापना लगभग 15 वर्ष पूर्व आशाराम ने कराई थी। उन्होंने ही प्रतिमा का अनावरण किया था। वामसेफ नेता आशाराम ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्होंने कायमगंज के अताईपुर व राजेपुर  के उजरामऊ में भी अंबेडकर प्रतिमायें स्थापितचकराई हैं | घटना की पृष्ठ भूमि में 3 फिट जगह के निकास का विवाद बताया जा रहा है। जिस स्कूल प्रबंधक पर घटना के लिये शक जताया जा रहा है उसके पुत्र के विरुद्ध गांव की ही एक लड़की के साथ बलात्कार किये जाने का भी मुदमा कुछ समय पूर्व हो चुका है। पुलिस प्रबंधक की नमजदगी में इस रंजिश को भी सम्मिलित कर के देख रही है।