नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच एलपीजी के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। आज यानी 1 मई से बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 162.50 रुपए सस्ता हुआ है। आज से यह दिल्ली में 581.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसके लिए 744 रुपये चुकाने होते थे। हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder के दाम की समीक्षा करती हैं।
मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 579 रुपये होगी, जबकि पहले इसके लिए 714.50 रुपये देने होते थे। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में 190 रुपये की कटौती हुई है। अब यह 584.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 761.00 की तुलना में 569.50 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस के दाम में भारी गिरावट के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड कमी को माना जा रहा है। लगातार तीसरा बार गैर सबसिडी वाले सिलेंडर सस्ते हुए हैं। इस कमी से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। दूसरी ओर लॉकडाउन के 38वें दिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लॉकडाउन की वजह से आवाजाही बंद होने से पेट्रोल-डीजल की मांग घटी है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है।