भाकियू ने स्टेशन पर धरना दे जेल में बंद साथियों को छुड़वाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन( भानु प्रताप गुट ) के आन्दोलन से घबराकर रेलवे एवं जिला प्रशासन को झुकना पड़ा| प्रशासन ने यूनियन के बिना टिकट पकडे गए तीन नेताओं को जिला जेल से रिहा करा दिया|

भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः ११ बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला यूनियन की जिलाध्यक्ष बेबी यादव के नेत्रत्व में धरना दे दिया| जिनमे अधिकांस डंडा धारी महिलाओं के उग्र तेवर देखकर रेलवे व जिला प्रशासन में हडकंप मच गया| यूनियन के मंडल प्रभारी धुर्व नारायण मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण शुक्ला, जिला प्रभारी दुर्गा नारायण मिश्रा काफी देर बाद पहुंचे|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, स्टेशन अधीक्षक बीएम सिंह, जीआरपी के एसो रघुराज सिंह, आरपीएफ चौकी प्रभारी एसके मीना आदि अधिकारी भाकियू नेताओं को मनाते रहे| यूनियन नेता इस बात पर अड़े रहे कि उनके तीनों साथियों को जेल से रिहा कराया जाए नहीं तो आन्दोलन करने वाले सभी साथियों को भी गिरफ्तार किया जाए|

कोई निष्कर्ष न निकलने पर जिलाधिकारी रिगजिन सेम्फेल व पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर स्टेशन पहुंचे| उन्होंने एकांत में यूनियन के नेताओं से वार्ता की| जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि एक घंटे में समस्या का समाधान हो जाएगा| करीब एक घंटे बाद किसान यूनियन के नेता राजाबाबू यादव, राजू पाठक व बालिस्टर सिंह को जिला जेल से रिहा कर रेलवे स्टेशन ले जाया गया|

साथियों को देखकर किसान यूनियन के कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े| उन्होंने किसान यूनियन जिंदाबाद की नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया| बीते दिन रेलवे मजिस्ट्रेट की चेकिंग में फतेहगढ़, कमालगंज के बीच किसान यूनियन के तीनों नेता ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकडे गए थे|