योग गुरू के शिष्यों ने याद किया सरदार भगत सिंह को

Uncategorized

फर्रुखाबाद: योग गुरू बाबा रामदेव के शिष्यों ने आज जिला मुख्यालय पर बैठक करके शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को याद किया| इस दौरान भगत सिंह के बलिदान पर चर्चा करते हुए उन्हें भारत का महान सपूत बताया गया|

पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष रवींद्र शंकर कटियार की अगुवाई में हुई बैठक में कहा गया कि भारत स्वाभिमान ट्रष्ट एक संगठन ही नहीं एक आन्दोलन है जो देश के हर व्यक्ति को निरोगी बनाने के साथ देश से बेकारी, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नक्सलवाद, महिलाओं के अपहरण व अपमान को समाप्त करना चाहता है|

बैठक में कहा गया कि राष्ट्र का उत्थान ही भारत का स्वाभिमान है| योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा चलाया जा रहा यह राष्ट्रव्यापी आन्दोलन निःसंदेह भ्रष्टाचार रोकने व कालेधन को विदेशो से वापस लाने में मील का पत्थर साबित होगा| बैठक में दिवाकर नन्द दुबे, राकेश द्विवेदी, ओम प्रकाश कटियार, नीलम कटियार आदि अनेकों शिष्य मौजूद रहे|