इकलौते बेटे के मरने पर कोहराम, मुश्किल से भरा पंचनामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस जीप की टक्कर से मरने वाला छात्र आशित इकलौता बेटा था| जिसके मरते ही कोहराम मचना शुरू हो गया| आसिफ के पिता यतीन्द्र सिंह राजस्थान नसीराबाद सेना में तैनात हैं वह छुट्टी पर आये हैं| आशित के घायल होने की जानकारी मिलते ही उसकी माँ ममता मौके पर ही पहुँच गई वह घायल बेटे के साथ ही रहीं, जब सिटी अस्पताल से आशित को जीप पर लादा गया तो वह पुत्र मोह में चलती जीप पर चढ़ गईं|

लोहिया अस्पताल में जब बेटे के मरने की जानकारी मिली तो ममता दहाड़ें मारकर रोने लगीं| बाद में पति व बेटी अलका आदि परिजन व मित्रों की अस्पताल में भीड़ लग गयी| जिसने भी इस घटना को देखा व सुना उसके दिल दहल गया, ममता चीखते-चीखते अर्ध विक्षिप्त हो गई| उन्होंने पुत्र मोह में बेटे के शव का पंचनामा भरे जाने का विरोध किया|

मिलेट्री स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू राजे भी अस्पताल पहुँची| उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि आशित होनहार छात्र था उसका आज अंतिम पर्चा था|पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर, एडीएम श्री श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर, एसडीएम रवींद्र सिंह आदि अधिकारी लोहिया अस्पताल पहुंचे| जिन्होंने किसी तरह प्रयास करके शव का पंचनामा भरवाया|