पुलिस जीप से परीक्षार्थी के मरने पर छात्रों ने मचाया हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाइक सवार परीक्षार्थी आशित सिंह की पुलिस जीप की टक्कर लगने से मौत हो गई| गुस्साए छात्रों ने हंगामा मचाया| दुर्घटना करने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया गया|

आशित कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला इन्द्रा नगर कालोनी निवासी सैनिक यतीन्द्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र था| आर्मी स्कूल में इंटर के छात्र आशित ने आज सेन्ट्रल स्कूल में परीक्षा दी| वह जब जाते समय बाइक से जिला कोआपरेटिव बैंक के सामने से गुजर रहा था तभी थाना अमृतपुर के ड्राईवर धनपाल सिंह ने जीप नंबर यूपी ७६ बी / ४०५१ से जोरदार टक्कर मार दी|

गुस्साए छात्रों ने जीप को रोक लिया और उसी जीप से घायल को लेकर डॉ दास के अस्पताल पहुंचे| वहां इलाज से मना कर दिए जाने पर घायल को सिटी अस्पताल ले जाया गया वहां भी इलाज से मना कर दिया गया | तब उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

डॉ सिंह विक्रम कटियार ने तुरंत आक्सीजन लगाकर छात्र का उपचार शुरू किया|

छात्र की मौत होते ही उसकी माँ ममता आदि परिजन बुरी तरह दहाड़े मारकर रोने लगे|

बताया गया कि आशित अपने माँ-बाप का अकेला बेटा था| घायल छात्र को उतारे जाते ही ड्राईवर जीप को लेकर चला गया इससे छात्रों में और रोष व्याप्त हो गया| गुस्साए छात्र अस्पताल में हंगामा मचाने लगे|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, इंस्पेक्टर एसबी सिंह फ़ोर्स लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे| श्री सिंह ने छात्रों को बताया कि ड्राईवर को गिरफ्तार कर जीप कब्जे में ले ली गयी है|

छात्रों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि डॉ दास ने घायल छात्र का इलाज नहीं किया यदि वह तुरंत इलाज करते तो छात्र की जान बच सकती थी| डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी| श्री मिश्र ने बताया कि वह सीएमओ से बात कर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करायेंगें|

गुस्साए छात्रों ने फतेहगढ़ चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा मचाया|