यूपी टीईटी: 2374 में से 1340 आपत्तियां खारिज, 7 को आएगा परिणाम

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 में पूछे गए सवालों पर 2374 अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 17 जनवरी के मध्यरात्रि तक अभ्यर्थियों ने अलग-अलग प्रश्नों के जवाब पर अपनी असहमति जताई है। इसमें 1034 सशुल्क व 1340 बिना शुल्क जमा किए आपत्ति दर्ज कराई गई है। शुल्क जमा न होने के कारण 1340 आपत्तियां पहले की खारिज कर दी गई हैं।
अभ्यर्थियों की इन आपत्तियों पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा। शासनादेश में स्पष्ट प्राविधान है कि बिना शुल्क जमा किए किसी आपत्ति पर परीक्षा संस्थान विचार नहीं करेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी विशेषज्ञों की राय लेकर आपत्तियों का निस्तारण करके 31 जनवरी तक संशोधित उत्तरकुंजी जारी करेगा। इसके बाद सात फरवरी को परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।
प्राथमिक स्तर के प्रश्नों पर ज्यादा आपत्ति
यूपी टीईटी 2019 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर कराई गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा पर ज्यादा आपत्ति आयी है। इसके तहत 1034 में 915 प्राथमिक स्तर व 119 आपत्ति उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए हुई है। प्राथमिक में 40 प्रश्नों व उच्च प्राथमिक परीक्षा के 24 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। संशोधित उत्तरकुंजी पर आपत्ति स्वीकार नहीं
विषय विशेषज्ञों करेंगे आपत्तियों का परीक्षण
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि यूपी टीईटी 2019 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा पर ज्यादा आपत्ति आई है। इसके तहत 1034 में 915 प्राथमिक स्तर व 119 आपत्ति उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए हुई है। प्राथमिक में 40 प्रश्नों व उच्च प्राथमिक परीक्षा के 24 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों से कराया जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी करके 31 जनवरी तक संशोधित उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। संशोधित उत्तरकुंजी में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी, जबकि परीक्षा का रिजल्ट सात फरवरी को जारी होगा।