कनन की जान मौत के आगोश में, बाल-बाल बचा आलोक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्बिस्फोत में घायल कनन जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रही है उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए| बढपुर के बिस्फोट में घायल रवीन्द्र गुप्ता की ४ वर्षीय पुत्री कनन का ब्रह्मदत्त द्विवेदी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है|

डॉ हरिदत्त द्विवेदी ने बताया कि कनन की हालत नाजुक है उसके दोनों पैर टूट गए हैं| मकान के मलबे से दबकर पैरों में फैक्चर हुआ और आग से भी झुलसी है| उधर बिस्फोट के मलबे से दबकर घायल आलोक बाल-बाल बच गया| वह बाइक लेकर मौसा संदीप के यहाँ होली मिलने जा रहा था| बिस्फोट के समय वह अनोखेलाल के मकान के पूर्वी ओर संकरी गली से गुजर रहा था ऊपर मलबा गिरने से वह दब गया था|

मेडिकल स्टोर मालिक विजय कटियार ने घायल आलोक का लोहिया अस्पताल में इलाज करवाने में सहयोग किया| उन्होंने बताया कि आलोक मेरे मेडिकल पर नौकरी करता है| सूचना मिलने पर आलोक की माँ व मौसी आदि परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे|