आखत डालने जाते समय युवक को गोली मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आखत डालने के लिए जाते समय युवक दुर्गेश कुमार शाक्य को गोली मारकर घायल कर दिया गया| पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम डूंगरपुर निवासी भैयालाल का पुत्र दुर्गेश गाँव में आखत डालने जा रहा था| जब वह जूनियर हाई स्कूल के सामने से गुजर रहा था तभी गाँव के चीनी राठौर के पुत्र चैतुआ ने दुर्गेश के सीने पर ३१५ बोर का तमंचा रख दिया| दुर्गेश ने बताया कि मैंने चैतुआ के हाँथ को पकड़कर नीचे कर दिया तभी उसने ट्रेगर दबा दिया और गोली हाँथ में लग गयी| घटना के बाद चैतुआ गाँव से भाग गया|