फर्रुखाबाद: चौथे फतेहगढ़ महोत्सव का समापन मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान व मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के साथ हो गया| जंहा मुशायरे में मेधावियों को सम्मानित किया गया वही मुशायरे और कवि सम्मेलन में गंगा-जमुनी तहजीब की बयार में लोगों नें गोते लगाये|
फतेहगढ़ महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को महोत्सव समिति के संरक्षक अनुपम दुबे नें मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया| उन्होंने सीबीएससी एवं यूपी बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड के 167 छात्रों को अपूर्वा फाउण्डेशन के द्वारा सम्मानित किया| उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी विद्यालय में छात्र-छात्रा हो यदि उसकी आर्थिक हालत ठीक नही है तो अपूर्वा फाउण्डेशन शिक्षा दिलाने में सहयोग करेगा|
इसके साथ ही मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे प्रीती तिवारी, गीता भारद्वाज, राजरानी श्रीवास्तव, भारती मिश्रा, उपकार मणि,निमिष टंडन, जुमर्रत बेगम, डा0 कृष्ण कांत अक्षर से काव्य पाठ किया|
कवि सम्मेलन व मुशायरा के मुख्य अतिथि डा० जितेन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि हाजी तहसीन सिद्दीकी, संयोजक रिजवान अहमद ताज, शाकिर अली मंसूरी, युनूस अंसारी, दुर्गा वर्मा, आविद मंसूरी, श्रीनारायन त्रिवेदी, डा0 बाल गोविन्द दुबे, राममुरारी शुक्ला, राजीव वाजपेयी आदि मौजूद रहे।