फर्रुखाबाद: सामूहिक विवाह समारोह में अग्नि को साक्षी मानकर 11 जोड़ों नें एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई| सभी जोड़ों को उपहार दिये गये|
माँ शारदा देवी सेवा संस्थान के द्वारा फतेहगढ़ के बेबर रोड नलकूप कालोनी निवासी विनय शुक्ला के आवास पर 11 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ| जोड़ों नें एक दूसरे के वरमाला डाली| सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों में सात वचन लिये और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। बारातियों और जनातियों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया था| प० रामबाबू नें वेद मंत्र पढ़े| सभी जोड़ों को उपहार भेट किये गये|
विवाह समारोह प्रदेश प्रभारी ध्रुव यादव,भारती मिश्रा, संगठन मंत्री आशु मिश्रा, कैप्टन प्रभात शाक्य, संयोजक विनय शुक्ला आदि रहे|