का कसूर हमसे हुई… जो ये सजा हमका मिली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर का वार्ड नंवर ८ नगर पालिका की उपेक्षा के कारण तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहा है|लोगों को जीवन की मूलभूत सुविधाएँ बिजली पानी राशन आदि भी मयस्सर नहीं हो पा रहा हैं| लोगों के मकानों के ऊपर झूलती बिजली की जर्जर लाइनें कभी भी किसी भी समय लोगों के लिए मौत का सबव बन सकती हैं| इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली दी ही नहीं गई है| कूड़े और गंदगी से पटी गलियों और नालियों की वजह से लोगों का साँस लेना दूभर हो गया है| यहाँ के निवासियों में नगर पालिका के प्रति आक्रोश है क्योंकि नगर पालिका में कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क के नहीं होता है और इसके देने के बाद भी काम नहीं होता है| ऐसी ही तमाम समस्याओं के बारे मैं स्थानीय नागरिकों ने jni को बताया|

राजीव: गंगानगर कॉलोनी की आशू गली में रहने वाला राजीव कक्षा १० का छात्र है| राजीव ने बताया की हमारे यहाँ नालियां भरी रहती हैं लेकिन कोई सफाई कर्मी नहीं आता है| नालियों की गंदगी धीरे धीरे गली में बहकर आने लगती है जिससे गली से निकलना दूभर हो जाता है| गली में गंदगी फैली देखकर पास पड़ोस के लोग घरों का कूड़ा कचरा भी वहीँ फ़ेंक देते हैं जिससे गंदगी और भी बढ जाती है| गंदगी अधिक होने से मच्छर पनपने लगे हैं और बीमारियाँ फैल रही हैं|बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही बिजली कटौती शुरू हो गई है|

राधे श्याम: ५७ वर्षीय राधे श्याम ने कहा की हमारे यहाँ बंदरों से बहुत परेशानी है घर में अन्दर रखी हुई किसी भी चीज को उठा ले जाते हैं और दो मिनट में काट पीटकर बराबर कर देते हैं| हम गरीब आदमी हैं इसलिए कच्चे झोपड़े में जिन्दगी वसर करनी पड़ती है, और बन्दर चैन से रहने नहीं दे रहे हैं| नगर पालिका के पास बंदरों को शहर से हटाने का पैसा भी है लेकिन नगर पालिका इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है| मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग मशीने भी कभी नहीं आती हैं|

विद्या: पती की मौत के कुछ समय बाद बेटे के भी गुजर जाने से अकेली बची विद्या दाने-दाने को मोहताज है विद्या ने बताया कि कुछ समय पूर्व मैं नगर पालिका में राशन कार्ड व विधवा पेंशन बनवाने के लिए तहसील गयी थी| वहां पूरे दिन धक्के खाने के बाद घर वापस लौट आई नगर पालिका और तहसील में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है| कुछ दिन पहले राजीव नाम का एक व्यक्ति यहाँ हमसे मिलने आया उसने कहा कि मैं तहसील में वकील हूँ और आपका काम मैं करवा दूंगा| आपको इसके लिए हमें १५ सौ रुपये देने होंगे मैंने उसे १५ सौ रुपये दे दिए और वह रुपये लेकर चला गया तव से उसका कोई पता नहीं चला हमारे पैसे भी मारे गए| विद्या अपने भाग्य को कोसते हुए कहती है यह सब उसके पूर्व जन्मो के कर्मों का फल है|

कैलाश चन्द्र: कैलाश चन्द्र ने बताया कि हमारे मोहल्ले की बैक साइड में नाला होने के कारण जल भराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है अगर २ घंटे भी वारिश हो जाती है तो सभी घरों में पानी भर जाता है| और महीनो तक घरों में पानी नहीं सूखता है| सफाई कर्मी आते है और नालियों का सारा कचरा निकालकर गली में ही रख देते है जिसे बाद में कोई उठाने नहीं आता और सुअर उसे विखेर देते है जिससे और गन्दगी फैलती है

रानी: रानी ने बताया कि हमारे यहाँ पानी की पाइप लाइन पडी हुई है लेकिन पानी कभी नहीं आता हैंडपंप से पीने कि लिए पानी लेते है जो इतना अधिक खारा है कि जिससे चाय फट जाती है और दाल व सब्जी नहीं गलती है|