चली गई पत्नी अब कर्जे में जायेगी जायदाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुस्से में आग लगाने वाली तारावती अपने ५ मासूम बच्चों को छोड़कर चली गई लेकिन अब कर्जे के कारण पति की जायदाद भी चली जायेगी| आई टी आई चौकी प्रभारी नरेश दीक्षित ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

तारावती एटा थाना नया गाँव के ग्राम सुराहीपुर निवासी विजयपाल जाटव की २८ वर्षीय पत्नी थी| जिद्दी स्वभाव की तारावती ने १४ जनवरी की रात ८ बजे मिट्टी तेल से आग लगा ली थी| उसका प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराया गया| लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद उसकी हालत सुधरने के बजाय बिगडती चली गई| तब विजयपाल ने मजबूरन उसे २८ फरवरी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया आज दोपहर बाद उसकी जान चली गई|

थाना नवावगंज के ग्राम वीरपुर निवासी लज्जाराम की पुत्री तारावती का ६ जून १९९८ को दर्जी विजयपाल से विवाह हुआ था| बीमार पत्नी का इलाज कराते-कराते विजयपाल इतना दुखी हो गया कि आज उसके आँखों से आंसू तक नहीं निकले| उसने बताया कि जमा पूंजी फूंक देने के बावजूद १.१२ लाख का कर्जा हो गया| अब हिस्से की डेढ़ बीघा जमीन बेंचकर कर्जे की भरपाई हो पाना मुश्किल है|

तारावती ११ वर्ष से २० माह आयु तक के ५ बच्चे छोड़ गई है|