सिया को ब्‍याहने चले श्रीराम, क्षेत्रवासी बने बराती

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सोमबार की रात सड़कों का नजारा बदला-बदला दिखाई दिया। जब बिजली की झालरों से जगमगाती, सड़कों पर श्रीराम बारात का नजारा देखने के लिए शहर की भीड़ इकट्ठा थी। सजे हुए द्वारों पर लहराते भगवा ध्वज, गुब्बारे और खिलौने खरीदने के लिए दौड़ते बच्चे, बारात के स्वागत में खड़े ग्रामीण चारचाँद लगा रहे थे| जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम दूल्हा बने हैं और नगरवासी बराती। खास-ओ-आम पुष्पवर्षा कर आरती उतारने के लिए आतुर हैं|
श्रीराम लीला समिति राजेपुर के द्वारा निकाली गयी श्रीराम बरात में एक दर्जन से अधिक झांकियों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये| बरात की जगह-जगह आरती उतारी गयी रामबरात की शान झांकियां, रोड शो और बैंड बढ़ा रहे हैं। इस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार फोर्स सहित मौजूद रहे| कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, आजाद टेलर, लाला सुरेश चंद्र, शिवा दुबे, नागेंद्र बाबू द्विवेदी, रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे|