फर्रुखाबाद: अदालत ने जमानत के नाम पर रुपयों की ठगी करने वाले केंद्रीय कारागार के अधिकारी के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है|
सेन्ट्रल जेल में बीते ११ सालों से ह्त्या के मामले में बंद कैदी विमल दुबे ने जेल के आला अधिकारियों के अलावा जिला जज को शिकायती पत्र भेजकर रुपयों की ठगी का खुलासा किया है|
कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम कसावा निवासी विमल दुबे ह्त्या के मामले में ११ साल से जेल में हैं| बीते वर्षों पूर्व सर्किल प्रभारी यूपी सिंह ने विमल की जमानत कराने के लिए ६० हजार रुपयों में ठेका लिया कि ३० हजार रूपये पहले दो और बांकी रुपये जमानत हो जाने के बाद में देना|
विमल ने अपनी माँ से ३० हजार रूपये मंगाकर यूपी सिंह को दे दिए| जब विमल को पता चला कि यूपी सिंह का पदोन्नति होकर तवादला हो गया है तो उन्होंने रुपयों की मांग की तब यूपी सिंह ने विमल को सर्किल नंबर एक से हटवाकर प्रताड़ित करवाना शुरू कर दिया और इस जेल से बाहरी जेल में भिजवा देने की धमकी दी| न्यायिक अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू कर १७ मार्च की तिथि तय की है|
यूपी सिंह ने JNI को बताया कि विमल ने पेसबंदी में झूंठी शिकायत की है| मारपीट व उत्पात मचाने के कारण ९ जनवरी को उसका सर्किल बदला गया है|