फर्रुखाबाद: जाटों के आन्दोलन की आंच यहाँ भी पहुँच गई है| भयभीत रेलवे प्रशासन ने दिल्ली के लिए एकमात्र कालिंद्री एक्सप्रेस को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है| कालिंद्री आज सुबह दिल्ली से आकर कानपुर चली गई लेकिन वापस न आने के कारण दिल्ली नहीं गई|
कई यात्री टिकट केंसिल कराने को लाइन में लगे रहे| वहीं यात्री भी स्टेशन पर परेशान दिखाई दिए|
रेलवे स्टेशन के सहायक मास्टर ने बताया कि दिल्ली आने-जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है लेकिन उन्होंने ट्रेन बंद होने की बजह नहीं बताई| बल्कि स्टेशन मास्टर से सम्पर्क करने को कहा लेकिन स्टेशन मास्टर का मोबाइल स्विच ऑफ़ था|
रेलवे सूत्रों के अनुसार जाटों के आन्दोलन के और उग्र होने के कारण ही इस ट्रेन को बंद किया गया है| जिले के लोगों के लिए दिल्ली आने-जाने के लिए मात्र एक ही ट्रेन है जिसके बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों के अलावा व्यापारिक क्षति का भी नुकशान झेलना पड़ता है|