होली पर बनाए रखें आपसी भाई चारा: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में क़ानून व्यवस्था संबंधी एक गोष्ठी का आयोजित की गयी जिसमे संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रिग्जिन सेम्फेल ने कहा कि क़ानून वयवस्था एवं भाई चारा आपसी सहभागिता से चलता है|

उन्होंने कहा कि त्यौहार पर कुछ लोग शराव पीकर ऊल जुलूल हरकते करते है जिससे वातावरण खराव होता है जिससे किसी प्रकार की घटना घट सकती है होली के त्यौहार पर ऐसे अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर्र राखी जाए ताकि सभी लोग पूर्व की भांति विश्व वन्धुत्व की भावना से होली का त्यौहार मना सके|

जिलाधिकारी ने कहा की त्यौहार के अवसर पर विधुत आपूर्ति एवं जल आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखा जाये निर्धारित समय के उपरान्त कोई भी होली न खेले और न ही कोई ऐसा कार्य करें जिससे दूसरे की भावना को आघात पहुंचे|

एसपी ओपी सागर ने कहा कि लोगो को ऐसे काम करने से बचना चाहिए जिससे प्रशासन को शक्ति प्रयोग करने पर विवश होना पड़े| उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सजग प्रहरी की तरह कार्य करें ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो सके| गोष्टी में दिलदार हुसैन, कुक्कू चौहान, सतीश वर्मा, संजय शर्मा, ब्रम्ह्दत्त शुक्ला, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे|