समस्याओं के लिए अनशन भी करेगा जिला सर्वोदय मंडल

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| जिला सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों ने जन समस्यायों को निबटाने के लिए कमर कस ली है| यदि शीघ्र ही मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का फतेहगढ़ स्टेशन पर ठहराव न हुआ तो वह आमरण अनशन भी करेंगें|

गांधी आश्रम मदारबाड़ी में सर्वोदय मंडल व मित्र मंडल की हुई संयुक्त बैठक में तय किया गया कि गंगा नदी में मछली मारने का ठेका उठाने के खिलाफ जिला पंचायत के एएमए व मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा। मथुरा छपरा एक्सप्रेस का फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने पर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद रेलवे स्टेशन पर आमरण अनशन भी किया जायेगा। संकिसा को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल घोषित कराये जाने के भी प्रयास कराये जायेंगे|

बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार, जिलामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, विद्यानंद आर्य, सोनू दुबे, दिवाकरनंद दुबे, धर्मपाल, सुनील तिवारी, कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।