पुलिस का कहर: 14 मार्च से सातनपुर मंडी का बंद होगा आलू व्यापार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस के उत्पीड़न के विरोध में एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में १४ मार्च से आलू का कारोबार ठप हो जाएगा| पुलिसिया कहर से गुस्साए आलू मंडी के मजदूरों ने आज करीब एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दे दी कि यदि उनको छेड़ा गया तो वह आलू के कारोबार को बंद रख आर-पार की लड़ाई लड़ेंगें|

सातनपुर मंडी के होटल मालिक मोहब्बत व नौकर राजू मिश्रा की बीती रात ही हादसे में हुई मौत के कारण मंडी के सभी कर्मचारी व आढ़ती शोक में हैं तथा शव उठाने को लेकर मृतकों के पीड़ित परिजनों आदि की निर्ममता पूर्वक पिटाई किये जाने से मंडी के लोगों में जबर्दस्त रोष भी व्याप्त है|

आज सुबह मंडी के लोगों को पता चला कि आईटी आई चौकी इंचार्ज नरेश दीक्षित ने आलू आढ़ती जयवीर सिंह यादव, मंदी कैंटीन ठेकेदार दुर्विजय सिंह, होटल मालिक बिरजू, सतीश, दीपक, विद्या प्रकाश एवं मिठाई लाल आदि ५०,६० मजदूरों के विरुद्ध बलवा एवं ७ क्रिमिनल ला अमेन्मेंट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है तो उनका गुस्सा और भड़क गया|

विरोध में आलू की तुलाई बंदकर मंडी गेट का फाटक लगा दिया गया| आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नू गंगवार आदि ने हड़ताली कर्मचारियों को समझाया कि वह आज से हड़ताल न करें| हजारों किसानों, व्यापारियों व वाहन चालकों को परेशानी की सामना करना पड़ेगा| तय किया गया कि सोमवार से आलू मंडी में हड़ताल रहेगी| आढ़ती भी हड़ताल में सहयोग करेंगे|