फर्रुखाबाद: आलू मंडी आने वाली सड़क पर इन दिनों बारिश का पानी रोड पर बने गड्ढों में भर गया है। इस कारण यहां एक ओर जहां राहगीरों को खासी दिक्कत हो रही है, वहीं दूसरी ओर दिनों-दिन सड़क भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है। गड्ढे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग इन गड्ढों को भरने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है। नाली के पानी की निकासी ना होनें पर यह समस्या आ रही है|
नगर के आईटीआई और सेन्ट्रल जेल की तरफ से सातनपुर आलू मंडी के लिए जाने वाला रास्ता पूरी तरह खस्ता हाल है| जिस पर सिंहबाहिनी कालोनी के सामने तो हालत बहुत ही जादा खराब है| यंहा नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था ना होनें से पानी सड़क पर भरा रहता है| अब बरसात में तो यंहा तालाब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है|
सरकार एक तरफ किसानों के लिए अरबों रूपये का वजट पास कर रही है| लेकिन इसके बाद भी मंडी समिति से बनने वाली यह सड़क खस्ता हाल है जिस पर किसानो का ही आवागमन अधिक होता है| आलू मंडी के साथ ही गल्ला मंडी और सब्जी मंडी सातनपुर जाने वाले किसान इसी मार्ग से आते जाते है| कई लोग गिरकर चुटहिल भी हो चुके है |