चोरों ने ह्त्या में प्रयोग की गई बोलेरो व बाइक उड़ाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवास विकास कालोनी के युवक को गंगा तट पर ले जाकर हत्याकर फेंक देने के मामले में प्रयोग की गई बोलेरो व बाइक को चोरों ने उड़ा दिया|

वद्री विशाल कालेज के लिपिक ब्रह्मदत्त शर्मा की बोलेरो नंबर यूपी ७६ जेओ / ६०५ उनके आवास विकास कालोनी सतही १/१४१ के बाहर खड़ी थी| उसको चोरों ने गायब कर दिया|

भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय से विकास अधिकारी विनोद कुमार की यूपी ७६ ई/ ३८८३ हीरो होंडा स्प्लेंडर चुरा ली गयी| दोनों घटनाओं की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी| आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बोलेरो चोरी की घटना संदिग्ध है| ह्त्या के मामले में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने इस बोलेरो को कब्जे में लेकर कार्यवाही की थी|