फर्रुखाबाद: विकास खण्ड राजेपुर के ग्राम खंडौली में ५ दिवसीय पशु पालक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रिग्जिन सेम्फेल के द्वारा किया गया|
इस अवसर पर पशुपालकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि पशु पालक पशुओं की उचित रख-रखाव करें तो दुग्ध उत्पादन में अच्छी वृद्धि संभव है जिससे अधिक आर्थिक लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है| उन्होंने कहा कि पशु पालकों को वैज्ञानिकों द्वारा सुझाई गयी पशु पालन तकनीकि की जानकारी रखनी चाहिए जिससे पशुओं के उचित रख-रखाव में सहूलियत होगी|
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लिए निराश्रित गरीबों का चयन भी किया गया| प्रशिक्षण शिविर सीडीओ सीपी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ यू एन एस सचान तथा डॉ आर ऍन सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा पूर्व विधायक महरम सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया|