शादी के नाम पर रुपयों की ठगी, बस स्टेशन पर ठहरे बाराती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कई लोगों ने मिलकर शादी कराने के नाम पर बीती रात ऐटा से आये दूल्हे के परिजनों से हजारों रुपये ठग लिए| बारातियों ने तीन ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|

पड़ोसी जिला ऐटा थाना जसरथपुर के जोगेंद्र यादव बीती रात अपने छोटे भाई अवधेश यादव उर्फ़ वीरेश की बारात को लेकर थाना मऊदरवाजा के सुमन गार्डन पहुंचे वहां जोगेंद्र के पड़ोसी गाँव खरसीला में रहने वाले बांकेलाल यादव ने उनसे शादी कराने के नाम पर ३५ हजार रूपये झटक लिए| जब जोगेंद्र को ठगी का पता चला तो उन्होंने घटना में शामिल बांकेलाल के अलावा थाना मऊदरवाजा के ग्राम पूरण नगला निवासी पेशकार यादव तथा थाना अनया गाँव के ग्राम कुढानौर निवासी किशोरीलाल यादव को पकड़कर थाना मऊदरवाजा पुलिस के हवाले कर दिया|

बांकेलाल ने ग्राम आवाजपुर में रहने वाले अपने साढू रिशीपाल के साले की पुत्री से विवाह कराने का वायदा करके रूपये ठगे| जब बाराती रिशीपाल के यहाँ गए तो पता चला कि वह घर से गायब है| उसके घर पर न तो उनकी कोई साली है| रिशीपाल की परचून दुकान पर उनकी विवाहित पुत्री बबली बैठी मिली|

दो वाहनों से करीब डेढ़ दर्जन बाराती जब परेशान हो गए तो उन्होंने बस स्टेशन जाकर किसी तरह रात गुजारी| शादी न होने के गम में वीरेश सुबह ही वापस लौट गया| जोगेंद्र कुछ ख़ास बारातियों के साथ ठगों को सबक सिखाने के लिए रुक गए हैं|

सुमन गार्डन के कारीगर राजू ने बताया की बीती रात एक दर्जन लोगों ने दावत उडाई थी जिसमे एक महिला व एक युवती भी थी| यहाँ कोई शादी नहीं हुई|

एसओ अतर सिंह ने बताया कि ठगी की घटना ऐटा में ही हुयी है| जब यहाँ ये बारातियों को दुल्हन नहीं मिली तब उन्हें ठगी का पता चला|