मायावती के खिलाफ भाजपा करेगी ‘महासंग्राम रैली’

Uncategorized

लखनऊ|| आगामी 16 अप्रैल को काशी नगरी भाजपाई रंग में रंगी नजर आयेगी। समाजवादी पार्टी के आंदोलन की समाप्ति के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की है कि वह आगामी 16 अप्रैल को काशी नगरी में महासंग्राम रैली आयोजित करेगी।

भाजपा द्वारा केन्द्र में सत्तारूढ़ संप्रग सरकार के शासनकाल में व्याप्त भ्रष्‍टाचार एवं महंगाई के विरोध में इस महासंग्राम रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में गडकरी के अलावा राज्य साथ में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व स्थानीय सांसद मुरली मनोहर जोशी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता भाग लेंगे।

प्रदेश भाजपा नेताओं ने बताया कि स्थानीय निकाय चुकाव विधेयक में बदलाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कुशासित प्रयासों के खिलाफ भाजपा व्यापक आंदोलन कर रही है। पार्टी अगले 13 मार्च को पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में अन्य स्थानीय मुद्यों पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा।