लोहिया अस्पताल की अलमारी में कबाड़ा देख भड़क गए एडी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज चौथी बार निरीक्षण के दौरान जब स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ एसके सिंह को नेत्र विभाग आपरेशन थियेटर की अलमारी में कबाड़ा दिखा तो वह भड़क गए| उन्होंने फार्मासिष्ट अमर सिंह को बुरी तरह डांटकर शीघ्र ही सफाई करने की चेतावनी दी|

डॉ सिंह ने अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण व रंगाई पुताई कार्य पर असंतोष जाहिर करते हुए मजदूरों की संख्या बढाए जाने का निर्देश दिया| अस्पताल के बाहर पार्क में पोलीथीन आदि गंदगी को हटाये जाने एवं पानी की टंकी ( प्याऊ ) स्थल की सफाई करने की हिदायत दी|

बाटर प्लांट में धूल की गन्दगी को देखकर नाराजगी जाहिर की| उन्होंने १५ नंबर कक्ष में मेज के ऊपर चाय का झूठा ग्लास रखे होने पर हैरानी जाहिर की| सीएमएस कार्यालय में बैठक कर सीएमओ डॉ पीके पोरवाल को निर्देश दिया कि अब जब तक इमरजेंसी बार्ड में मरम्मत का कार्य हो तब तक के लिए पुराने महिला अस्पताले में स्थानांतरित कर दिया जाए| उन्होंने अलमारी में कबाड़ा भरने वाले फार्मासिष्ट अमर सिंह को तलब कर जानकारी की तो अमर सिंह ने बताया कि ७ साल से कबाड़ा का सामान अलमारी में है|

डॉ सिंह ने कहा कि यदि अब निरीक्षण के दौरान मैडम ( नीरा चौधरी ) अलमारी में कबाड़ा देख लें तो तुम्हारे साथ ही मेरी भी नौकरी चली जायेगी बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी तुम लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ है अपनी नौकरी के साथ ही मेरी भी नौकरी जप लोगे| उन्होंने फार्मासिष्ट को निर्देश दिया कि अभी अलमारी की सफाई कर उपकरण व दवाईयों की भी सूची चस्पा करो|

डॉ पोरवाल ने बताया कि लोहिया अस्पताल की मरम्मत आदि के लिए ३.६९ करोड़ रूपये की मांग की गयी थी| शासन ने ३.०२ करोड़ की मंजूरी दे दी है|