थाने में फायरिंग मामले में राजेपुर थानाध्यक्ष पर गाज, एसपी पीआरओ जयंती प्रसाद को चार्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: बीते दिनों थाना परिसर में बने सरकारी आवास में थानाध्यक्ष की सरकारी रिवाल्वर से फायरिंग मामले में आखिर गाज गिर गयी| जिसके चलते राजेपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को हटा दिया गया है|
विदित है कि 28 जून  2019 की देर रात थाना राजेपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार अपने सरकारी आवास पर कुछ खनन माफियाओं के साथ शराब की पार्टी कर रहे थे| उसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मारने का प्रयास किया था| सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह मौके पर आ गये थे| प्रभारी निरीक्षक ने एसपी के सामने भी हंगामा किया था| जिसके बाद उन्हें तीन दिन के अवकाश पर भेज दिया गया था|
प्रभारी निरीक्षक के द्वारा इस तरह की घटना करने से उनके ऊपर कार्यवाही तय मानी जा रही थी| बीती रात आखिर उनका तबादला गैर जनपद झाँसी के लिये कर दिया गया| इसके साथ ही एसपी के पीआरओ जयंती प्रसाद गंगवार को राजेपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है|  वही बताया जा रहा है कि अभी कुछ पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है|