नई दिल्ली: संसद के चालू बजट सत्र के दौरान सोमवार को लोक सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मानित करने की मांग तो की ही साथ ही उनकी मूंछों को राष्ट्रीय घोषित करने की भी पेशकश की। वहींराज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘झारखंड लिंचिंग और हिंसा की फैक्ट्री बन गया है। हर सप्ताह यहां दलित और मुस्लिम को मारे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री, सबका साथ सबका विकास की लड़ाई में हम आपके साथ हैं लेकिन यह जनता को दिखना चाहिए। हम इसे कहीं नहीं देख सकते हैं।
इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल दागते हुए पूछा कि सोनिया गांधी जी और राहुल अब तक जेल क्यों नहीं गए हैं। बता दें कि लोकसभा मेंराष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई। आज लोकसभा में कई अहम विधेयक पेश किए जाने हैं। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार व अन्य कानून संशोधन बिल पेश किया।
लोकसभा में मौजूद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल दागा और कहा, ‘क्या आपने 2जी और कोयला आवंटन घोटाले में किसी आरोपी को पकड़ा? आप सोनिया गांधीजी और राहुल गांधी को जेल भेज सके, उन्हें चोर बताकर आप सत्ता में आए फिर वे संसद में क्यों बैठ रहे हैं?’ साथ ही कांग्रेस नेता ने बड़े ही रोचक तरीके से कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सम्मान मिलना चाहिए और उनकी मूछों को राष्ट्रीय मूंछ घोषित किया जाना चाहिए।‘ इससे पहले भी शनिवार को अपने बयानों के कारण अधीर को लोकसभा अध्यक्ष की डांट सुननी पड़ी थी।