फर्रुखाबाद: वैसे तो शिक्षा और सेवा समाज सेवा में आता है| बिना समाजसेवी संस्था को पंजीकृत कराये स्कूल या अस्पताल नहीं खोला जा सकता| वर्षो से इस प्रकार की समाजसेवा के नाम पर देश भर में लाखो करोड़ रुपये का अवैध कारोबार चलता रहा है| फर्रुखाबाद भी इसमें कोई अछूता नहीं रहा| शिक्ष्ण संस्थानों से लेकर अस्पताल तक समाजसेवा के ढोंग पर खुलते चले गए| जिनके घर रोटी नहीं थी वे भी इस प्रकार की समाजसेवा में शामिल हो अरबपति बने| मगर अब जब भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने, जनता के जागरूक होने की नौवत आई तब इस प्रकार की समाजसेवा करने वालो की पोल खुलने लगी है| हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के परिणाम काफी समय पहले घोषित हो चुके है। सभी कालेजो के अंक पत्र व प्रमाणपत्र मुख्यालय से भेजे जा चुके है। लेकिन डेढ़ दर्जन स्कूल कॉलेज ने अभी तक अंक पत्र व् प्रमाण पत्र न प्राप्त किये और न बाटे|जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने 18 कालेजो के प्रबंधक व प्रधानाध्यापको को नोटिस भेजकर तीन दिन में कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
जिन स्कूल/कॉलेज ने अंक पत्र और प्रमाण पत्र नहीं लिए है उनके नाम है-
कामता देवी रामवती देवी विद्यालय महमूदपुर कायमगंज
अलमिशन विद्यालय शमशाबाद
बृजरानी देवी बालिका स्कूल जवाहर नगर बघौना
कलावती देवी इंटर कालेज भिडौर
टीआर मेमोरियल कालेज लुखरियाई
भगारथी विद्यालय शाहीपुर
नाहर सिंह रामलाल विद्यालय रौकरी कंपिल
सिद्धार्थ इंटर कालेज नगला चंपत नबाबगंज
गजराज सिंह रामचंद्र इंटर कालेज नीवकरोरी
सुंदर रतन शिक्षा सदन कायमगंज
रामनिवास कालेज दहलिया
आर्दश प्रगति करथिया
जनता विद्यालय कीर्तपुर
चौधरी लाखन सिंह नबाबगंज
रामपोथी बालिका विद्यालय गड़िया दरौरा
आर्दश इंटर कालेज सरैया आवाजपुर
जय प्रकाश नरायण सर्वोदय इंटर कालेज
इन सभी के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने अब तक अंकपत्र व प्रमाणपत्र नहीं लिए है। जिससे छात्रो को नए सत्र में प्रवेश लेने में परेशानी हो रही है। सभी लोग तीन दिन के अंदर स्वयं या वाहक को भेजकर कार्यालय से प्रपत्रो को लेकर वितरण का काम शुरु कर दे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि कही भी अंकपत्र या प्रमाण पत्र के वितरण में छात्र छात्रओं से रुपए लेने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेगें।