फर्रुखाबाद: नवाबगंज ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन जो प्रशिक्षण दिया गया उसमे पंचायत चलाने से ज्यादा JNI NEWS पर चर्चा ज्यादा हो गयी| प्रशिक्षण में मौजूद सदस्यों ने बताया कि JNI में खबर छपने के बाद भीड़ बढ़ाने की कोशिश में भीड़ तो बढ़ गयी मगर सदस्य तो आधे भी नहीं थे| दूसरे दिन लंच पैकेट भी दिया| दो दिन आने जाने के लिए पेट्रोल के 200 रुपये जबरदस्ती दिए गए| और प्रशिक्षण में इस बात पर बल दिया गया कि JNI NEWS पर ध्यान मत दो वो तो सही नहीं लिखता?
कमाल है, तस्वीरे कहाँ ले जाओगे| 53 की भीड़ में कितने सदस्य स्वयं उपस्थित थे इसको साबित करने में पापड़ बिल जायेंगे| प्रशिक्षण के नाम पर ढकोसला आखिर क्यों हो रहा है? व्यवस्था इस कदर भ्रष्ट है कि एक एक बीडीसी सदस्य दो दो जगह से चुनाव जीता और तीन साल बाद भी वो दो जगह से सदस्य है| क्यों? जबाब है किसी के पास| जिस बड़े अफसर को जानना हो तहकीकात करा ले| नवाबगंज में फिलहाल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पंचायत चलाने का प्रशिक्षण उनके चुने जाने के तीन साल बाद दे दिया गया| बमुश्किल 81 में से 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया|पहले दिन 20 लोग उपस्थित थे तो दूसरे दिन 53 लोग| मगर ये सभी 53 लोग नवाबगंज ब्लाक के सदस्य नहीं थे| इनमे कुछ किसी के कुछ थे तो कुछ सम्बन्ध भी स्थापित न कर पाएंगे| तस्वीर देख लीजिये और तय कर लीजिये कितनी महिलाये है? कोशिश कर लीजिये| अब दिल्ली बम्बई का सदन तो है नहीं जो कह देंगे पेंट टी शर्ट वाली महिलाये है|
उत्तर प्रदेश का संस्कारी जिला फर्रुखाबाद है| अब प्रशिक्षण में खर्चे का बिल 90 प्रतिशत का तो बनेगा ही| आधार और 5 रुपये वाले पारले बिस्कुट का सम्बन्ध इस कदर खल गया कि आप मीडिया पर ही प्रशिक्षण देते रहे| डिजिटल युग के कुछ तेज तर्रार सदस्यों ने बाकायदा मोबाइल पर इसकी रिकॉर्डिंग कर ली| आज नहीं कल वायरल हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं| फिलहाल प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया| जो आये उनका भी भला और जो न आये उनका भी भला| समापन में भी ब्लाक प्रमुख नहीं आई|