पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा बने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष

FARRUKHABAD NEWS

दिल्ली: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर मुहर लगाई गई। जेपी नड्डा को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।

हालांकि, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष पद की रेस में थे। उस वक्त, अमित शाह को बीजेपी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।

नड्डा को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की बात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार की शाम को दी।

राजनाथ सिंह ने कहा- अमित शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कई चुनाव जीते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री की तरफ से उन्हें गृह मंत्री बनाने के बाद खुद अमित शाह जी ने कहा कि यह जिम्मेदारी किसी और को दे दी जानी चाहिए।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है। हालांकि, अमित शाह अगले 6 महीने तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। उनके मार्गदर्शन में जेपी नड्डा कामकाज संभालेंगे।