मोदी-राहुल की मिमिक्री करके खिलौने बेचने वाला अवधेश दूबे गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

सूरत। ट्रेन में मिमिक्री कर खिलौने बेचने वाले अवधेश दूबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब खबर आ रही है कि अवधेश दूबे नाम के इस शख्स को जेल भेज दिया गया है। वायरल वीडियो में अवधेश दूबे नाम का शख्स राजनीतिक मसलों पर हंसी-मजाक करते हुए ट्रेन में खिलौने बेच रहा है और लोगों का मनोरंजन भी कर रहा है। अवधेश दूबे ने मिमिक्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और सपा नेता मुलायम सिंह यादव का नाम भी लिया, जिसके बाद अवधेश दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अवधेश दूबे बनारस का रहने वाला है। दो साल पहले वह वलसाड गया था और तभी से वो वापी और सूरत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को खिलौने बेच रहा है। रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर ईश्वर यादव ने बताया कि अवधेश को गिरफ्तार कियागया है, लेकिन उन्हें किसी वायरल वीडियो के मामले में नहीं बल्कि उन्हें ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अवेधश दूबे को शुक्रवार सुबह लगभग 9.30 बजे सूरत-वापी रूट की ट्रेन में सामान की बिक्री करते पकड़ा गया था।
अवधेश दूबे के खिलाफ सीआर 1228/19 यू / एस 144 (ए), 145 (बी), 147 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्हें सूरत में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। उन पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ट्रेन में किसी यात्री ने बना लिया था वीडियो 
अवधेश दूबे ट्रेन के एक कोच में खिलौने बेच रहा था तो किसी यात्री ने वीडियो बना लिया। उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खिलौने वाले को खूब पसंद किया है।