बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में स्पेशल इंटेलीजेंस की महिला दरोगा की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सिर को भी किसी वजनदार चीज से कुचल दिया गया। महिला दरोगा की हत्या से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार महिला दरोगा रीना कुमारी का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब रीना के रूम का दरवाजा दो दिन तक नहीं खुला।
जेपीनगर के गांव रामनगर जोया की रहने वाली 40 वर्षीय दरोगा रीना कुमारी एथलेटिक्स की कोच भी थीं। मंगलवार की देर रात करीब 12 बरेली जिले के पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में उनका शव मिला है। रीना कुमारी की हत्या की खबर से पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने रीना कुमारी की हत्या काफी बेरहमी से की थी। उनके गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था तो सिर पर वजनदार चीज से चोटों के कई निशान थे। चेहरे और आसपास फर्श पर बिखरे खून की पपड़ी जमी हुई थी। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। कुर्सियां भी इधर-उधर पड़ी हुई थीं।
महिला दरोगा रीना कुमारी की हत्या की खबर मिलते ही एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम व फॉरेंसिक विभाग की टीम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर की तलाशी ली गई। एसएसपी ने बताया की शव देखकर लगता है की महिला दरोगा का पहले गला रेता गया और फिर सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह और एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय के नेतर्त्व में दो टीमों का गठन किया है। पुलिस की मानें तो रीना कुमारी तीन महीने से चाइल्ड केयर लीव पर चल रही थीं। उनका बेटा यश दिल्ली में 11वीं का छात्र है जो काफी दिनों से उन्हीं के पास था और दो दिन पहले ही दिल्ली गया था। पुलिस मान रही है कि रीना की हत्या उसके जाने के बाद की गई। रीना की शादी उनके पैतृक गांव के पड़ोस में ही थाना रजगपुर के गांव कूबी निवासी पीएसी के जवान शरणवीर से हुई थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही तलाक हो गया।