फर्रुखाबाद:(कायमगंज)मंगलवार तड़के रोडबेज और टैम्पो की भिंडत में चार लोगों की मौत हो गयी|जबकि कई गम्भीर रूप से जख्मी भी हो गये| जिन्हें उपचार हेतु भेजा गया|
थाना कंपिल के ग्राम गंगाटोला निवासी 24 वर्षीय अली मोहम्मद पुत्र बादशाह अपने चचेरे भाई 22 वर्षीय यासीन पुत्र इदरीश के साथ ही मोहल्ले के 34 वर्षीय रामपाल पुत्र रामोतार,शाहरुख़ उर्फ़ भोले पुत्र रामेश्वर,मोबीन पुत्र इदरीश आदि के साथ शमसाबाद बिक्री के लिए खीरा आदि खरीदने के लिए आ रहे थे|
सभी ने मोहल्ले के ही भोला उर्फ़ उमेश पुत्र रामेश्वर के टैम्पो पर शमसाबाद जाने के लिए बैठ गये|रास्ते में उन्हें थाना कंपिल के लहरा निवासी सर्वेश श्रीवास्तव पुत्र रामचन्द्र मिल गया| उसे भी टैम्पो पर बैठा लिया |कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के टेडी कोन के निकट कायमगंज की तरफ जा रही रोडबेज ने सामने से आ रहे टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी|
जिसके बाद टैम्पो पलट गया|टैम्पो में दबकर मौके पर सर्वेश की मौत हो गयी|सर्वेश अपने पुत्र सचिन के विवाह के कार्ड बांटने के लिए गया था|सचिन का 12 मई को विवाह है| घटना के बाद अली मोहम्मद पुत्र बादशाह उसके चचेरे भाई 22 वर्षीय यासीन पुत्र इदरीश के साथ ही मोहल्ले के 34 वर्षीय रामपाल पुत्र रामोतार,शाहरुख़ उर्फ़ भोले पुत्र रामेश्वर,मोबीन पुत्र इदरीश को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया| जंहा उपचार के दौरान अली मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि उसके चचेरे भाई यामीन के साथ ही मोबिन को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा चिकित्सक नें यामीन को मृत घोषित कर दिया| जबकि मोबिन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया|
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल कर शवों का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |