फर्रुखाबाद: ज्यो ज्यो मतदान की तारीख करीब आ रही है, जनता का रुख कुछ कुछ साफ़ हो रहा है| ऐसा लगता है कि नेता जीत के मुगालते में है| भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच मुकाबले में एक फैक्टर शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा यानि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का भी है| किसका वोट और कितना वोट कम करेगा प्रसपा इसका सही सही आंकलन मिलने में अभी दो-तीन दिन का वक्त लगेगा| जनता कहिन के सातवे एपिसोड में आम जनता के साथ साथ कुछ राजनैतिक चेहरे भी नजर आयेंगे और उनकी बातो से कुछ आंकलन मिलेगा| जनता कहिन का अगला यानि 9वा एपिसोड शमसाबाद इलाके से होगा जिसमे काफी तस्वीर साफ़ होगी कि मुख्य मुकाबला किन दो पार्टी के बीच होने वाला है| चूँकि ये मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और मुस्लिम समुदाय का वोट गठबंधन और कांग्रेस दोनों में से किसे ज्यादा पसंद करेगा ये तय करेगा कि फर्रुखाबाद राजनीती का ऊंट किस करवट बैठेगा?
वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत को मिलेगा दुबारा मौका या फिर मनोज मार ले जायेंगे बाजी, सलमान खुर्शीद के फिर से सांसद बनने के कितने है चांस| शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील गठबंधन का नगर फर्रुखाबाद में क्या है बोलबाला? सब जानिये आज के एपिडोस में- फर्रुखाबाद लोकसभा के ग्रामीण इलाको में | कायमगंज तहसील के ब्लॉक शमसाबाद कि जनता क्या कहती है