फर्रुखाबाद:झूलेलाल की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महिलाएं डांडिया पर थिरकीं तो बच्चों ने भी बैंड की धुन पर नृत्य किया। इसके बाद शाम को भी भव्य शोभायात्रा निकली|
नगर के पक्कापुल स्थित धर्मशाला में वहिराणा साहब के पूजन अर्चन के साथ झूलेलाल जयंती का शुभारंभ हुआ। पूजन करने के बाद सिंधी समाज के लोग वहिराणा साहब को सिर पर रखकर सिंधी कालोनी स्थित सिंधु मैदान लाये। मुख्य अतिथि कन्नौज के व्यापारी नारायण दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के लोग बहुत परिश्रमी हैं। समाज में इनकी अलग पहचान है। इनसे दूसरे समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने पिछले दिनों हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। भंडारा में प्रसाद वितरण भी किया गया। सायंकाल झूलेलाल जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। सिंधी कालोनी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में महिलाओं और किशोरियां पर धूम मचायेंगी| आयोलाल झूलेलाल की धुन पर समाज के लोग थिरके।