फर्रुखाबाद:काफी दिन चली उठा पटक के बाद आखिर बसपा सुप्रीमो ने जिल में गठबंधन की टिकट पर लोकसभा प्रभारी मनोज अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बना दिया| मनोज के टिकट की घोषणा होने से अब लगभग सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी तय हो गये है|
बहुजन समाज पार्टी से पूर्व एमएलसी रहे मनोज अग्रवाल को पूर्व में ही 10 फरवरी को बसपा का लोकसभा का प्रभारी बनाया था| जिसके बाद उनके टिकट मिलने को लेकर अलग-अलग चर्चा जन्म लेनें लगी|सोशल मीडिया ने इसमें बहुत अधिक भूमिका अदा की|
कई बार उनकी टिकट कटने तक की चर्चा ने बाजार में जोर पकड़ा| लेकिन 1 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो ने फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बना दिया|जिससे शायद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है| अब सपा-बसपा गठबंधन से मनोज अग्रवाल,भाजपा से सांसद मुकेश राजपूत,कांग्रेस से सलमान खुर्शीद,प्रसपा से कंपिल चेयर मैंन उदय पाल यादव प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है|