विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज योग गुरु बाबा रामदेव के समर्थन में आ गए हैं.
भ्रष्टाचार और कालेधन के मामले में राजनीतिक पार्टियों की आंख की किरकिरी बने बाबा रामदेव के विरोध के खिलाफ आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है इसीलिए उनका विरोध हो रहा है.
देश में भ्रष्टाचार, कन्या भ्रूण हत्या और नशे के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपनी यात्रा के साथ श्री श्री रविशंकर झांसी पहुंचे.
यहां उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई है इसी के चलते उनका विरोध हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘भारत के महान आध्यात्मिक गुरुओं को बदनाम करने का षणयंत्र रचा जा रहा है.’
मालूम हो कि सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में आर्ट ऑफ लिविंग का महासत्संग और प्राणायाम शिविर चल रहा है. श्री श्री रविशंकर भारत भर में भ्रष्टाचार, कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी और स्वच्छता के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में वह झांसी पहुंचे हैं और देशभर में जनजागरण कर रहे हैं.