फर्रुखाबाद: काशीराम की जन्म स्मृति पर ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में ग्रामीण खेलकूद की अंतिम प्रतियोगिता के दौरान हार जीत को लेकर खिलाड़ियों में विवाद हो गया| गुस्साए खिलाड़ियों ने तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया|
ब्लाक नवाबगंज एवं राजेपुर के खिलाड़ियों में विवादित कबड्डी प्रतियोगिता हुई| राजेपुर टीम को विजयी घोषित कर दिया गया| इससे गुस्साए नवाबगंज टीम के खिलाड़ी मैदान पर बैठ गए कि वह अब और खेल नहीं होने देंगें| किसी तरह उनको मनाकर विजयी घोषित किया गया| इसी बात से गुस्साए राजेपुर टीम के खिलाड़ियों ने फर्नीचर तोड़फोड़ कर हंगामा मचाया| जिसके कारण टीम की बढपुर के खिलाड़ियों से प्रतियोगिता नहीं हो सकी| दबंग खिलाड़ी मैदान में खुलेआम गुंडई करते रहे और अधिकारी यह नजारा देखकर खामोश बैठे रहे|
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जेएन शर्मा ने बताया कि राजेपुर टीम के विजयी घोषित किये जाने पर नवाबगंज के खिलाड़ियों ने तथा बाद में राजेपुर के खिलाड़ियों ने उदंडता कर मारपीट की| जिसके कारण किसी को भी प्रथम विजयी नहीं घोषित किया गया| उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता न खेलने वाली बढपुर टीम को द्वितीय विजयी घोषित किया गया|