2.80 करोड़ की लागत से बनें प्रधान डाकघर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिर फतेहगढ़ के प्रधान डाकघर का लोकार्पण सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा किया गया| इसके साथ ही सांसद ने निरीक्षण भवन में 9 करोड़ 36 लाख रुपये की 56 सड़कों का शिलान्यास किया|
फतेहगढ़ के प्रधान डाकघर का लोकार्पण करने पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि गरीब लोग भी डाकखाने में अपना खाता खुलवाने आते हैं| इसलिये मैने नये भवन के निर्माण के लिये लोकसभा में संचार मंत्री मनोज सिन्हा से अनुरोध किया और उन्होने नये डाकघर बनाने की स्वीकृति दे दी। उत्तर प्रदेश में 71 व पूरे देश में 700 नये डाकघर बनाये गये हैं। सही मायने में डं़ांकघर गांव व गरीब के लिये बने हैं। इस दौरान विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक,पोस्टमास्टर जनरल,विनोद कुमार वर्मा,डाक अधीक्षक मानसिंह आदि रहे|
लोकनिर्माण विभाग की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्र्तगत सांसद मुकेश राजपूत ने फतेहगढ़ स्थित निरीक्षण भवन में ग्रामीण सड़कों का बटन दवाकर शिलान्यास किया। सांसद मुकेश राजपूत ने निरीक्षण भवन में 9 करोड़ 36 लाख रुपये की 56 सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें 48 सड़कें विशेष मरम्मत तथा 8 सड़कें नवनिर्मित शामिल है। इन 56 सड़कों के शिलापट्ट को बटन दवाकर शिलान्यास किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भू-देव सिंह राजपूत आदि रहे|