फर्रुखाबाद:सरकार और शासन अबैध खनन को लेकर सख्त है लेकिन जिले में हालात सामन्य नही है| जिसके चलते अबैध खनन कराकर जमकर अबैध बसूली की जा रही है| अबैध खनन करने वाले लोग जबरन बसूली करते है| जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है|पुलिस और जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है|
शहर कोतवाली व थाना मऊदरवाजा की सीमा पर पड़ने वाले ग्राम माधौपुर में बालू का ठेका जिला प्रशासन व शासन के द्वारा जारी नही किया गया है| लेकिन इसके बाद भी अबैध खनन बुग्गी वाले कर रहे है| बुग्गी चलाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के होने के कारण सुबह तडके से ही अबैध खनन कर बालू बाजार में बिक्री के लिए ले जाते है| सूत्रों की माने तो उसी समय सत्ताधारी नेता के गुर्गे आकर उन्हें एक टोकन जबरन देते है जिसमे उनका कहना है कि वह बालू का ठेका लिए है उस पर्ची पर बुग्गी वाले का नाम और लिखा होता है की बुग्गी टोकन और पर्ची पर क्रम संख्या लिखी जाती है|बुग्गी वालो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि यदि पर्ची लेने से इंकार कर दें तो दबंग उनकी बुग्गी भी पंचर कर देते है| जिसके चलते मजबूरन 100 रूपये से लेकर 200 रूपये अबैध बसूली देनी पड़ती है| पुलिस के पूरा मामला जानकारी में है| लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है| पुलिस का कहना है कि उन्होंने बुग्गी पर्ची खनन अधिकारी को उपलब्ध करायी है| लेकिन उन्हें कोई जबाब नही मिला|जिला प्रशासन भी इस सम्बन्ध में कुछ बोलने को तैयार नही है ना ही पुलिस को कुछ करने के निर्देश दिए गये है|
नखास चौकी इंचार्ज बनी सिंह ने जेएनआई को बताया की उन्हें निर्देश ही नही मिल रहे है की यह खनन अबैध है या बैध| निर्देश मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|खनन अधिकारी डॉ० सुशील कुमार ने जेएनआई को बताया कि बालू खनन के लिए ढाई घाट,भाऊपुर चौरासी में ठेका है|इसके अलावा सदर तहसील क्षेत्र में कटरी मानपुर व कायमगंज के लिए अभी ईसी आने का इंतजार है| जो लोग बुग्गी टोकन जारी कर रहे है वह पूरी तरह से अबैध है| माधौपुर में किसी भी प्रकार का ठेका नही है| अबैध खनन और बसूली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|