ट्रैक्टर चालक ने पूर्व सैनिक की जान ली

Uncategorized

फर्रुखाबाद:2March||  ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से पूर्व सैनिक नरेश सिंह राठौर की जान चली गई|

नरेश सिंह पड़ोसी जिला काशीराम नगर थाना नया गाँव के ग्राम खर्सुलिया निवासी रामस्वरूप राठौर का ३७ वर्षीय पुत्र था| वह कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला नैन में परिजनों के साथ रहते थे तथा मोहम्दाबाद मार्ग पर स्थित गैसिंग्पुर प्लांट में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे|

नरेश बीती शाम बाइक से ड्यूटी करने गैस प्लांट जा रहे थे| जब वह नाला बघार के निकट से गुजर रहे थे उसी समय फोन आ जाने पर खड़े होकर बात करने लगे तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर लगने से बाइक सहित ट्रैक्टर में फंस गए| किसी तरह उन्हें निकाल कर सेना के अस्पताल फतेहगढ़ ले जाया गया| वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया| नरेश के मर जाने के गम परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|