पेट्रोल पम्प को फूंकने की धमकी देने वाले बस मालिक पहुंचे हवालात

Uncategorized

फर्रुखाबाद:2March||  बीती रात पेट्रोल के रुपये न देकर पेट्रोल पम्प को फूकने की धमकी देने वाले बस मालिक व उनके साथियों को काफी महँगा पड़ा| पुलिस ने पकड़कर हवालात में बंद कर दिया|

नगर के मोहल्ला महादेव प्रसाद स्ट्रीट निवासी अशोक दुबे, थाना मऊदरवाजा के ग्राम महलई निवासी हाकिम सिंह राजपूत तथा ग्राम महमदपुर करसान निवासी प्रदीप कुमार राजपूत बीती रात बाई पास स्थित क्रष्णा फीलिंग स्टेशन पहुंचे| हाकिम सिंह ने अपनी बाइक में १०० रुपये का पेट्रोल डलवाया| जब पम्प कर्मचारी ने रुपये मांगे तो उन लोगों ने एक दूसरे से रूपये देने को कहकर टालमटोल करने लगे और विवाद बढ़ने पर कर्मचारी से पेट्रोल निकालने को कहा|

पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने जब रुपये देने के लिए सख्ती से तगादा किया तो उन लोगों ने कर्मचारी से बदसलूकी करते हुए पेट्रोल पम्प में आग लगा देने की धमकी दी| कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|

अशोक की हरदोई मार्ग पर द्विवेदी नाम से बस चलती है जबकि हाकिम सिंह मोहल्ला नीवा चुअत स्थित डॉ विनोद प्रकाश दुबे के यहाँ कर्मचारी है|