सपा, बसपा जन विरोधी पार्टियां: मुकेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वराज शिक्षण संस्थान कमालगंज में जनक्रांति पार्टी युवा मोर्चा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जन क्रांति पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने की|

बैठक में श्री राजपूत ने कहा कि यह सिर्फ बैठक ही नहीं है बल्कि संगठन को मजबूत करने के लिए जहां तक हो सके वहा तक पूरी ताकत लगा दूंगा| इसके लिए हम सब को मिलकर घर-घर जाकर पार्टी की सस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा|

उन्होंने कहा कि सपा और बसपा जनविरोधी पार्टियां है| अपना उत्तर प्रदेश इस माया राज में जुर्म प्रदेश बनकर रह गया है| उन्होंने अगला चुनाव लड़ने की भी घोषणा की और यह भी कहा कि अगर पार्टी में हमसे भी कोई ताकतवर उम्मीदवार है तो पार्टी के सभी सदस्य मिलकर उसका समर्थन करेंगें| अपनी पार्टी को मजबूत व संगठित करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगें| श्री राजपूत ने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को स्वराज शिक्षा संस्थान में बैठक की जाया करेंगीं|

जनक्रांति युवा मोर्चा की बैठक में जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार, यदुवीर सिंह जिला महामंत्री, सचन राजपूत, महेश राजपूत, मीडिया प्रभारी देवदत्त राजपूत, गौरव राजपूत, हेमंत राजपूत आदि लोग मौजूद रहे तथा बैठक का संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्देश राजपूत ने किया|