रंजिश के कारण ग्रामीण को मरणासन्न किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जमीन की रंजिश में बीती रात ग्रामीण रामकिशोर दुबे को धारदार हथियार से बुरी तरह काटकर मरणासन्न कर दिया गया| कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नहरैया निवासी ४५ वर्षीय गंभीर रूप से घायल रामकिशोर को बीती रात डेढ़ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया|

रामकिशोर बीती रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे उसी समय गाँव के अखिलेश जाटव व पड़ोसी गाँव हैदरपुर निवासी रामपाल सिंह ने रामकिशोर को रात ११ बजे सोते समय ही दबोच लिया और मार डालने के लिए धारदार हथियार से जबरदस्त प्रहार किये| रामकिशोर के शोर मचाने पर हमलावर उन्हें मरा समझकर छोड़कर भाग गए| जिन्होंने हमला करने से पूर्व दरबाजे को बाहर से बंद कर दिया था|

पुलिस ने रामकिशोर के भाई सतेन्द्र की ओर से हमलावरों के इरुद्ध NCR दर्ज की| जब पुलिस को पता चला कि रामकिशोर की हालत गंभीर है तब पुलिस ने NCR को धारा ३०८ में तरमीम कर लिया| पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया|